आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 जून, 2020
परिवर्तित परीक्षा तिथियाँ : 19-25 जुलाई, 2020
Covid-19 महामारी के द्रष्टिगत सत्र 2020-21 हेतु विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा, मैनेजमेंट एवं पोस्ट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि दिनांक 21 जून, 2020 तक बढ़ा दी गयी है। अभ्यर्थी ग्रुप A, E1/E2 एवं ग्रुप B/C/D/F/G/H/I/K1 से K8 में से एक अर्थात अधिकतम 3 आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र में त्रुटियों का सुधार 21 जून 2020 के तक किया जा सकेगा। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट तैयार कर ऑनलाइन काउन्सलिंग के माध्यम से लगभग 1296 संस्थाओं में विभिन्न 67 पाठ्यक्रम की सीटें आवंटित की जायेंगी।
उ० प्र० संयुक्त प्रवेश परीक्षा(पॉलीटेक्निक) - 2020
ग्रुप A - 19-25 जुलाई
, 2020 (प्रातः 09.00 से 12.00 बजे तक) उ० प्र० के समस्त जनपदों में (विवरण)
ग्रुप E - 19-25 जुलाई
, 2020 (अपराह्न 02.30 से 05.30 बजे तक) उ० प्र० के समस्त जनपदों में(विवरण)
ग्रुप -B, C, D, F, G, H, I - 19-25 जुलाई
, 2020 (प्रातः 09.00 से 12.00 बजे तक) ऑनलाइन परीक्षा प्रदेश के प्रमुख जनपदों में (परिवर्तनीय)(
विवरण)
ग्रुप -K1, K2, K3, K4, K5, K6, K7, K8 - 19-25 जुलाई
, 2020 (अपराह्न 02.30 से 05.30 बजे तक) ऑनलाइन परीक्षा प्रदेश के प्रमुख जनपदों में (विवरण)
0 टिप्पणियाँ
अपना सवाल आप यहां पूछ सकते है