पॉलिटेक्निक के एंट्रेंस परीक्षा के अंतिम आवेदन की तिथि 25 मार्च 2020

लाँकडाउन मे आफलाइन होगी विश्वविधालय कि परीक्षाए ?

लाँकडाउन मे आफलाइन होगी विश्वविधालय कि परीक्षाए?
ओएमआर शीट पर भी परीक्षाए कराने का हो सकता हैं फैसला
 अगर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन अध्यक्ष व डी एस डिग्री कोलेज के चीफ प्राक्टर डाँ0 मुकेश भारद्वाज ने सुझाव दिया की अगर प्रशन MCQ प्रकार के बनाकर पेपर तैयार किया जाये तो परीक्षा जल्द तैयार कराई जा सकती है। सत्र भी जल्दी शुरु होगा ।ये भी कहा कि इससे कुछ विशेष विषयो के विधार्थियो का सही आकलन नही होगा। आगर ये सुझाव सबके हित में हो और नुकसान न हो तो अपनाया जायेगा।

मंडल में कॉलेज व विद्यार्थी
कॉलेज   
  • एडेड  - 12
  • राजकीय  -  12
  • सेल्फ फाइनेंस  -  380
  • विधायर्थी - 1.75 लाख 


जिले में कॉलेज या विधायर्थी
कॉलेज 
  • एडेड  - 03
  • राजकीय  - 06
  • सेल्फ फाइनेंस  - 125
  • विद्यार्थी  - 50 हजार

नोट- (विधार्थी व कालेज की संख्या लगभग में )
फिलहाल आनलाइन परीक्षा कराना संभव नही है। शासन के आदेशो के अनुसार कोई कदम उठाया जायेगा। छात्र हित मे कम समय मे परीक्षा कराना व समय से सत्र शुरु करना प्राथमिकता होगी। 

सरकार के अनुसार अन्य विधालयो में भी परीक्षाये आफलाईन कराई जायेगी ये सभी काम्पटिशन की परीक्षाये है जो आफलाईन होगी।

डाँ0 भीमराव आंबेडकर विश्वविधालय आगरा की स्नानतक व परास्ननानतक परीक्षाए छोटे प्रशन पत्रो के अनुसार आफलाइन कराई जायेगी । यूजीसी ने विश्वविघालयो को आँनलाइन या आफलाइन जुलाई मे परीक्षाए जुलाई मे कराने की स्वतनुत्रता दी गई है। मगर अलीगड समेत मंडलभर के कालेजो मे पर्याप्त संंसाधनो के अभाव में आनलाईन परीक्षाए कराना संभव नही होगा। ओएमआर शीट पर परीक्षा भी विकल्प हो सकता है।
इसक अलावा आगरा यूनिवर्सिटी जुलाई नही बल्की स्थिति के अनुसार जल्दी परीक्षाए भी कराई जा सकती है। विधार्थी ये मानकर न रहे कि जुलाई मे ही परीक्षा होगी मई के मध्य या अन्त तक कोरोना वाइरस पर स्थिति काबू रही तो जून मे भी परीक्षाए कराई  जा सकती है। दो दो घण्टे की तीन पालियो में परीक्षाए कराने का प्रस्ताव विश्वविधालय की ओर से भेजा गया है।

आगरा यूनिवर्सिटी के बारे में

डॉ॰ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, पूर्व नाम आगरा विश्वविद्यालयउत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक नगर आगरा के सबसे प्राचीन संस्थानों में से एक है।

डॉ॰ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
प्रकार     - राज्य विश्वविद्यालय
स्थापित    - 1927
कुलाधिपति  - AnandiBen Patel
उपकुलपति  - प्रो॰ अरविन्द कुमार दीक्षित
स्थान      - पालीवाल पार्क, आगरा, उत्तर प्रदेश, भारत
आगरा यूनिवर्सिटी के बारे में अधिक जानने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
सब्सक्राइब करने के लिए अपना ईमेल एड्रेस सब्सक्राइब वाले बॉक्स में भरे।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ