पॉलिटेक्निक के एंट्रेंस परीक्षा के अंतिम आवेदन की तिथि 25 मार्च 2020

UP POLYTECHNIC Academic Calendar ( कार्यक्रम सारणी) 2020-21

 All India Council for Technical Education (AICTE)  के द्वारा  उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक के लिए एकेडमिक कैलेंडर या हम कहें समय सारणी 11 अक्टूबर 2020 को जारी कर दी गई थी। इस समय सारणीी में प्रथम सेमेस्टर ,तृतीय सेमेस्टर एवं पंचम सेमेस्टर के छात्रों के लिए प्रवेश की तिथि तथा विषम सेमेस्टर में होनेेे वाली परीक्षाओं एवं विभिन्न प्रक्रियाओं का कार्यक्रम भी दिया गया है।

UP Polytechnic Academic Calendar 2020-21

AICTE के द्वारा जारी पत्र के अनुसार यूपी पॉलिटेक्निक के विषम सेमेस्टर 2020-21 की कार्यक्रम सारणी कुछ इस प्रकार है- 


1.नव प्रवेशित छात्र छात्राओं हेतु नामांकन आवेदन पत्र जमा करना

नव प्रवेशित प्रथम वर्ष में तथा द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री ) मैं प्रवेश लेने वाले छात्रो की नामांकन की आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी जोकि 31 दिसंबर तक चलेगी। इस प्रक्रिया के दौरान नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को अपना नामांकन कराना होगा।

नामांकन की प्रक्रिया कॉलेज द्वारा दी गई गाइडेंस के अनुसार कराई जाएगी तथा इस प्रक्रिया में आपका नामांकन उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (UPBTE) की वेबसाइट पर हो जाएगा।

एनरोलमेंट का प्रारूप > (E19-college code-branch code-एनरोलमेंट नंबर)

Ex- (E19234534300074)

छात्र-छात्राएं स्वयं द्वारा दी गई जानकारी को जांचने के लिए UPBTE की वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट लॉगइन ऑप्शन चुनकर जांच सकते हैं,

2 प्रथम ,तृतीय एवं पंचम (विषम सेमेस्टर) का पठन-पाठन एवं क्रियाकलाप

प्रथम वर्ष का पठन-पाठन क्लासेस 15  नवंबर 2020 से शुरू हो जाएंगी तथा 20 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान छात्र छात्राओं को उनके सिलेबस के अनुसार पढ़ाया जाएगा तथा विभिन्न प्रकार के असाइनमेंट दिए जाएंगे।

कॉलेज की टाइमिंग प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक रहेगी।

छात्र-छात्राएं अपने निर्धारित ब्रांच का सिलेबस UPBTE की वेबसाइट या फिर OCEAN OF KNOWLEDGE की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जिससे वह अपनी ब्रांच के सिलेबस को सेमेस्टर के हिसाब से  विभाजित  देख सकते हैं और आने वाले सेमेस्टर के विषयों के बारे में जानकारी रख सकते हैं।

तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का पठन-पठन क्लासेस 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी तथा 20 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के असाइनमेंट तथा प्रयोगात्मक क्रियाएं कराई जाएंगी।

3.परीक्षा फॉर्म भरने तथा परीक्षा फीस जमा करने कि तिथि

नव प्रवेशित छात्र छात्राओं तथा तृतीय तथा पंचम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिए परीक्षा फॉर्म , कॉलेज के द्वारा दी गई गाइडलाइंस के द्वारा भरा जाएगा। यह फॉर्म  15 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक भर सकते है ।

इस प्रकिरिया में आपका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन में हो जाएगा तथा आप सेमेस्टर परीक्षा देने के  योग्य हो जााएगे

आप ये भी पढ़ सकते हैं 

  1. पॉलिटेक्निक फीस का विवरण
  2. एंड्रॉयड गेम बनाने में कितना खर्च आता है


4.अनुक्रमांक तथा अनुक्रमांक की नामावली का ऑनलाइन  आवंटन 

परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड द्वारा अनुक्रमांक के आवंटन कि प्रक्रिया शुरू होती है ।इस प्रक्रिया में बोर्ड आपको एक अनुक्रमांक आवंटित करता है  जो कि आपको उत्तर पुस्तिका में तथा तथा भिभिन्न प्रकार की एंट्री में इस्तेमाल करना होता है ।

अनुक्रमांक का आवंटन 1 फरवरी से 8 फरवरी तक होगा।

अनुक्रमांक की नामावली आपको कॉलेज से प्राप्त होगी तथा ये अनुक्रमांक हर एक सेमेस्टर के लिए अलग होता है 

  5. प्रवेश पत्र जारी करने की प्रक्रिया 

अनुक्रमांक के वितरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बोर्ड द्वारा आपके प्रवेश पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
यह प्रवेश पत्र आपको अपनी सेमेस्टर परीक्षा के दौरान आपके साथ ले जाना होता है, बिना इस प्रवेश पत्र के आपको क्लास में अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रवेश पत्र आपको कॉलेज से दिया जाएगा जिस पर कॉलेज के प्रिंसिपल की मोहर लगी होना अनिवार्य है तथा आपके हस्ताक्षर होना भी अनिवार्य है।

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 21 फरवरी से 25 फरवरी 2021 तक होगी।
इसके द्वारा आपको अपने कॉलेज से प्रवेश पत्र प्राप्त करना होगा

6. सैशनल अंकों की फीडिंग की प्रक्रिया 

इस प्रक्रिया में आपको सैशनल अंक दिए जाएंगे जो कि वर्तमान सेमेस्टर में आपके व्यवहार, आपके द्वारा जमा किए गए असाइनमेंट, और बहुत से विभिन्न प्रकार गतिविधियों को ध्यान में रखकर दिए जाएंगे।
नए छात्र ध्यान दे कि सैशनल अंकों का महत्व आपके पूर्ण सेमेस्टर मैं बहुत बड़ा है।

ये सेशनल अंक आपके सेमेस्टर के पूर्णांक का एक बड़ा भाग होते हैं।

यदि आपकी किसी विषय में बैक आती है तो यह सेशनल अंक आपके पूर्णाक को संभालते है ।
सैशनल अंकों की फीडिंग 15 फरवरी से 28 फरवरी 2020 के बीच हो जाएगी।

7. प्रयोगात्मक परीक्षाएं एवं अंको की ऑनलाइन फीडिंग 

प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 फरवरी से 5 मार्च 2021 के बीच होगी। इन परीक्षाओं मैं या तो शिक्षक इसे दूसरे कॉलेज से आते हैं या कुछ विषयों में स्वयं विशेष शिक्षक ही परीक्षा लेते हैं।

प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूर्ण होने के बाद अंको की ऑनलाइन फीडिंग की प्रक्रिया शुरू होती है।

8. सैद्धांतिक परीक्षाएं 

यह परीक्षाएं आपके द्वारा पूरे सेमेस्टर में पढ़े गए विषयों के ऊपर होती है।
इन परीक्षाओं में न्यूनतम 33 % अंक लाने पर आपको पास माना जाता है

यह परीक्षाएं 8 मार्च से लेकर 27 मार्च तक चलेंगी

AICTE द्वारा जारी पत्र


ऊपर दी गई सभी जानकारी AICTE के द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार ही उपलब्ध हुई है ,तथा इसमें किसी भी प्रकार का कोई  बदलाव नहीं किया गया है  ।


इसी प्रकार की अन्य मह्त्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग को ईमेल एंटर करके फॉलो करे , तथा यूपी पॉलिटेक्निक की विभिन्न प्रकार की जानकारियों से जल्दी से जल्दी अवगत रहे , धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ